रांची : असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व सरमा 22 मई को धनबाद और दुमका लोकसभा क्षेत्रों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वे 11:30 बजे धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो जिले के चंदनक्यारी स्थित सिनेमा हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
डॉ सरमा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के रामेश्वर स्थित रघुनाथपुर मैदान में 01:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राज पलिवार और प्रत्याशी सीता सोरेन भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा वे देवघर जिले के सारठ स्थित कुकराहा प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में तीन बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
शिवराज की धनबाद में जनसभा और गोड्डा में रोड-शो
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 मई को दोपहर 12:00 बजे से धनबाद के झरिया के डिगवाडीह स्थित मानस मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे दोपहर दो बजे से गोड्डा जिले के मोहनपुर चौक से बसुआ चौक तक रोड-शो में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में शाम 5:00 बजे से युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
तेजस्वी सूर्या की रांची में बाइक रैली और जमशेदपुर में जनसभा
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या 22 मई को रांची में बाइक रैली में शामिल होंगे. यह रैली पूर्वाह्न 11:00 बजे से बिरसा चौक से शुरू होगी. वे जमशेदपुर में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे से रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन हॉल में युवा सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.