रांची : असम के मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार सुबह रिम्स पहुंचकर लाठीचार्ज में घायल सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. हिमंता ने रिम्स में भर्ती सहायक पुलिसकर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली. डॉ सरमा ने राज्य सरकार से बातचीत कर मुद्दा सुलझाने की अपील की है.
रांची रिम्स में सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात के बाद पत्रकाराें से बातचीत में हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि शुक्रवार काे कुछ सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मैं बस इतना चाहता हूं कि राज्य सरकार सहायक पुलिस कर्मियों के साथ बात करे और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाए. पुलिस कर्मियों ने मुझे बताया कि उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं है. मुझे विश्वास है कि हम झारखंड में चुनाव जीतेंगे. उन्हाेंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय से ही झारखंड में ऐसा माहौल देखा जा रहा है. झारखंड में स्थिति बिगड़ती जा रही है. यहां स्थिति को सुधारने की जरुरत है. कभी इस प्रदेश में फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है, तो कभी रामनवमी के जुलूस पर पाबंदी लगायी जा रही है. वहीं माेहर्रम का जुलूस निकालने का परमीशन दिया जा रहा है. इस माैके पर हिमंता बिस्व सरमा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद थे. उल्लेखानीय है कि शुक्रवार काे रांची में अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मियाें ने धरना प्रदर्शन किया था. इस दाैरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस के लाठीचार्ज से कई प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गए और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए. इसके चलते हंगामे की स्थिति बन गई. कई पुलिस कर्मियों को चोटें आईं, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.