खेलरांची

अस्मिता पेंचक सिलाट लीग 2025-26 का सफल आयोजन, झारखंड की 300 महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रांची, 12 अक्टूबर 2025। अस्मिता पेंचक सिलाट लीग 2025-26 का आयोजन झारखंड के मोराबादी स्थित वूशु इनडोर स्टेडियम में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच जोश और जुनून का अद्भुत संगम देखने को मिला। राज्यभर से 300 महिला खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, जबकि 35 ऑफिशियल्स ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. महुआ मांझी थीं। वहीं समापन समारोह में झामुमो विधायक श्री रामसूर्या मुंडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता की सफलता में झारखंड पेंचक सिलाट संघ की पूरी टीम का अहम योगदान रहा। संघ के अध्यक्ष श्री किशोर मंत्री, सचिव मिस डॉली सिंह, चीफ टेक्निकल डायरेक्टर एवं चेयरमैन श्री बिजय कुमार लिम्बु, और ऑर्गनाइजिंग अध्यक्ष श्री शिफू बिस्वजीत कर्मकार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अलावा श्री संदीप लाल, श्री गणेश कालिंदी, श्री धनांतर कुमार, श्री जमील अंसारी, श्री शकील अंसारी, श्री अब्दुल कादिर, श्री शशि कुमार, श्री मानसिंह, तथा मिस शबनम मिंज, मिस तेजस्विनी खाती, श्री दीपक कच्छप, श्री सूरज, कृष्णा भगत, प्रिंस कुमार, अंजन राणा, राजकुमार, शुभम कुमार, आरव गुरुंग, कुमकुम विश्वकर्मा, ललन कुमार और अन्य सहयोगियों का भी विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में कई विद्यालयों की छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनके साथ आए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने बच्चियों को प्रेरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में सम्पन्न हुई।

झारखंड पेंचक सिलाट संघ की सचिव मिस डॉली सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत आयोजित यह प्रतियोगिता राज्य की महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल के माध्यम से भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि “पेंचक सिलाट अब न केवल आत्मरक्षा का साधन है, बल्कि यह खिलाड़ी और कोच दोनों रूपों में करियर निर्माण का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।”

संघ ने यह भी आश्वस्त किया कि झारखंड में पेंचक सिलाट के विकास और महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *