रांची : झारखंड के उभरते लोक गायक आशुतोष द्विवेदी और भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका इंदु सोनाली का एक सुमधुर भोजपुरी लोक गीत “दीवानी” एलबम यूट्यूब पर बुधवार को रिलीज की गई.
भोजपुरी में इस एलबम को यूपी, बिहार और झारखंड के दर्शक पसंद कर रहे हैं. इसमें आशुतोष द्विवेदी और इंदु सोनाली ने भोजपुरी गीतों की प्राचीन और साफ-सुथरी संस्कृति को अपने स्वर से परिभाषित किया है. इस एलबम की पूरी शूटिंग झारखंड की राजधानी रांची में हुई है.
इस भोजपुरी गीत एलबम में अभिनेता आशुतोष द्विवेदी और अभिनेत्री शालिनी सिंह यादव, प्रोड्यूसर संगीता रानी, लिरिक्स संतोष साहिल, म्यूजिक हर्ष उपाध्याय, मिस मास्टर हम रिकॉर्ड्स, वीडियो डायरेक्ट मनोज वरुण, कैमरामैन रवि कुमार साहू, एडिटर जैजर सिंह, डीआई रोहित सिंह, मैकअप नैना सिंह और पब्लिसिटी डिजाइनर अंकित एफ एक्स हैं.