Ranchi : वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा आयोजित एथलेटिक्स रेफरी ब्रॉन्ज लेवल दक्षता परीक्षा में बोकारो के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स तकनीकी पदाधिकारी लेवल 1 अशोक भट्टाचार्य ने दक्षता हासिल करते हुए ब्रॉन्ज लेवल वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी बन झारखंड राज्य का नाम रौशन किया.
इस परीक्षा में झारखंड से तीन वर्ल्ड लेवल 1 तकनीकी ऑफिशियल्स श्री शिव कुमार पाण्डेय, श्री अशोक भट्टाचार्य एवं संजेश मोहन ठाकुर ने परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन श्री अशोक भट्टाचार्य ने परीक्षा पास किए एवं ब्रॉन्ज लेवल वर्ल्ड तकनीकी ऑफिशियल्स की आहर्ता हासिल किए.इसके पूर्व भट्टाचार्य कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 नईदिल्ली, 13वी एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप समेत कई अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए तकनीकी पदाधिकारी का दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं.
इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयर मैन डॉ मधुकांत पाठक, जे ए ए अध्यक्ष सी डी सिंह, सचिव एस. के. पांडेय, आशीष झा, कोच बिनोद सिंह,आशु भाटिया, योगेश यादव, संजेश मोहन ठाकुर, अनवर हुसैन, प्रभात रंजन तिवारी, अजय कुमार नायक, रितेश आनंद, किरण नायक, बंधन टोप्पो समेत संघ के पदाधिकारीयों एवम् राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.