पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरते ही रेल लाइन पर गिरी हाईटेंशन तार, ट्रेन सेवा ठप

कोडरमा

कोडरमा : जिले के परसाबाद स्थित रेलवे स्टेशन के पास धनबाद-गया रेलखंड पर शनिवार को हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर है, जबकि कुछ अन्य घायल हैं. हादसा परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से हुई है.

अप और डाउन परिचालन ठप

दरअसल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरने के बाद परसाबाद स्टेशन के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वहां कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं कई अन्य मजदूरों के घायल होने की खबर हैं. घटना शनिवार दोपहर 12.05 बजे की है. हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई. अप और डाउन परिचालन ठप है. हादसे के बाद दुरंतो एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर खड़ी है. घटना की सूचना पाकर डीआरएम, डीएचएन समेत उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. इधर रेलवे यातायात को सामान्य करने का प्रयास जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *