नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब मिशन झारखंड पर निकलेंगे. केजरीवाल जल्द ही झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए प्रचार करने गांडेय आयेंगे. केजरीवाल ने बीते शनिवार को हेमंत सोरेन को लेकर कहा था कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.
बीजेपी का लक्ष्य ही विपक्षी नेताओं को जेल में डालना है. अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने पर भी सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने की वजह भाजपा की मंशा को बताया. अब अरविंद केजरीवाल 16 मई को ‘मिशन झारखंड’ पर निकलेंगे. वे गांडेय उपचुनाव में इंडिया अलायंस की प्रत्याशी कल्पना सोरेन और कोडरमा लोकसभा सीट के सीपीआई-एमएल उम्मीदवार विनोद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को पता है कि अगले 20 साल तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कोई हरा नहीं सकता, इसलिए उनकी ओर से राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया और एक झूठे केस में उन्हें फंसाकर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा- ‘तुम अगर जनतंत्र को जेल में कैद करोगे, तो जनतंत्र जेल से चलाकर दिखाएंगे.
अगर हमने इस्तीफा दे दिया तो ये इनके लिए अच्छा है, जिस राज्य के अंदर में चुनाव हारेंगे, उस राज्य के मुख्यमंत्री को पकड़ कर जेल में डाल देंगे. लेकिन हम उनके ट्रैप में नहीं आने वाले हैं.