रांची : भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है. इसके मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बनायी गयी इस समिति में पार्टी के टॉप लेवल के कुल 27 लोगों को रखा गया है.
इसका अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जबकि संयोजक निर्मला सीतारमण को बनाया गया है. सह संयोजक पीयूष गोयल हैं. इसके अलावा अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, किरेन रिजीजू सहित अन्य राज्यों के नेताओं को भी शामिल किया गया है.