रांची : राजधानी की अरगोड़ा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम याकूब अंसारी उर्फ कल्लु बताया गया है. इसके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक मोबाईल फोन बरामद किया है.
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर गेटनंबर चार के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. इसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.