Archit Anand

अर्चित आनंद बनें फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया  के जन सूचना पदाधिकारी

राँची

राँची : अर्चित आनंद (अध्यक्ष) झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (FAI)  नई दिल्ली का जन सूचना पदाधिकारी (Public Information Officer) बनाया गया है. FAI में पूरे देश आने वाले सभी तरह की RTI यानि सूचन के अधिकार के तहत माँगे जाने वाली जानकारियों को श्री अर्चित Fencing Association of India  की तरफ से उपलब्ध कराएँगे. उनकी इस नियुक्ति पर श्री अर्चित FAI के महासचिव राजीव मेहता जी एवं अध्यक्ष  का आभार व्यक्त किया. झारखंड फेंसिंग से जय कुमार सिन्हा, संजेश मोहन, करमवीर एवं अन्य ने अर्चित को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *