तुष्टिकरण की राजनीति से राज्य का भला नहीं होगा : सुदेश महतो

लोहरदग्गा

लोहरदगा : पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से न समाज का और ना ही राज्य का भला होगा. अधिकारियों को राज्य सरकार ने अपनी दायित्व से भटका दिया है. सरकार ने अधिकारियों और पुलिस के चरित्र को बदल कर रख दिया. आज किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना चढ़वा चढ़ाए कोई काम नहीं होता.

पुलिस गुनहगारों को पकड़ने की जगह जनता से वसूली में लगी हुई

हर टेबल काम करने के लिए पैसे की मांग करता है. अगर आपके पास पैसे हैं तो आपका काम जल्द से जल्द हो जाएगा लेकिन अगर पैसे नहीं हैं तो बस दफ्तर के चक्कर लगाते रहिए. इस भ्रष्टाचार के चलते आज आम गरीब आदमी पीस रहा है. पुलिस गुनहगारों को पकड़ने की जगह जनता से वसूली में लगी हुई है. इस कुशासन को सुशासन में बदलने के लिए हम सभी को परिवर्तन के लिए साथ आ कर काम करना होगा.

आदिवासियों के हित की बात करने वाली इस सरकार ने सिर्फ उन्हें छला है

महतो लोहरदगा नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में विकास की असीम संभावनाएं हैं लेकिन राज्य के वित्त मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद यह क्षेत्र अभी भी मुक्कमल विकास से दूर है. आंदोलनकारियों की यह धरती आज भी बिजली, पानी, सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. आदिवासियों के हित की बात करने वाली इस सरकार ने सिर्फ उन्हें छला है. जिसका जवाब लोहरदगा समेत पूरे राज्य की जनता 24 में इन्हें सत्ता से हटा कर देगी. जिस सरकार को अपराधियों को सजा दिलाने का काम करना चाहिए था वो सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है जिससे आज प्रदेश की जनता में भय का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *