रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित पंद्रह दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय सेक्टर-2 , धुर्वा,रांची में चल रहा है .प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन खिलाड़ियों के द्वारा पोल पिरामिड का निर्माण किया गया. उससे पूर्व पोल मलखंब, रोप मलखंब एवं हैंगिग मलंखब पर के नए-नए कौशल सभी बालक-बालिका को मुख्य प्रशिक्षक अजय झा एवं सहायक प्रशिक्षक वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार, निखिल कुमार एवं सरिता कुमारी के द्वारा प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह आठ बजे प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग सत्तर बालक -बालिका प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर सभी वर्गों से सत्र 2024-2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जो नियमित रूप से झारखंड मलखंब अकादमी रांची के खिलाड़ी होंगे. इनको सारी सुविधाएं अकादमी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
अभी भी किसी संस्था एवं क्लब के इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के दौरान आकर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर लाभन्वित हो सकते हैं.