Online

साहित्योदय का एक और विश्वकीर्तिमान, तीसरे साल लगातार ऑनलाइन अखण्ड काव्यार्चन

यूटिलिटी

Ranchi : अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय ने एक और विश्वकीर्तिमान स्थापित किया है. 24 घण्टे तक देवाधिदेव महादेव पर मौलिक रचनाओं की अखण्ड प्रस्तुति का शिवायन अखण्ड काव्यार्चन किया गया जिसमें देश-विदेश के सैकड़ो रचनाकार भाग ले रहे हैं. रविवार प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ काव्यार्चन का समापन सोमवार 9 बजे सम्पन्न हो गया. कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रख्यात गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने साहित्योदय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जन सामान्य को सनातन ग्रन्थों से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य चल रहा है जो आनेवाले साहित्य के लिए स्वर्णिम युग होगा.

ऑनलाइन अखण्ड काव्यपाठ में दुनियाभर के सैकड़ो रचनाकार हुए शामिल

संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने अपने संबोधन में बताया कि जन रामायण और कृष्णायन के बाद शिवायन का यह प्रकल्प सबके सहयोग से ही सम्भव हो रहा है. अखण्ड काव्यार्चन को 24 सञ्चालक, 8 संयोजक और 4 मॉनिटर मिलकर सम्पूर्ण करने में जुटे हैं जिसमे प्रख्यात कवि बेबाक जौनपुरी, अजय अंजाम सहित सैकड़ो लब्धप्रतिष्ठ रचनाकार ऑनलाइन जुड़े.  शिवायन ग्रँथ का विमोचन ऋषिकेश में प्रस्तावित भव्य साहित्य महोत्सव में किया जाएगा.

आयोजन को सफल बनाने में इन्होंने निभाई भूमिका

इस आयोजन को सफल बनाने में राकेश रमण, किशोरी भूषण, डॉ रजनी शर्मा, अनामिका अनु, सीमा सिन्हा, अजित झा, नेहा शर्मा, गणेश दत्त, सुदेष्णा सामन्त, नंदिता माजी, ललिता मिश्रा, अजय सिन्हा, सुरेंद्र उपाध्याय, संजय करुणेश, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रबल प्रताप सिंह, के साथ साथ सभी सञ्चालक, संयोजक सहित साहित्योदय परिवार के सभी सदस्यों ने महती भूमिका निभाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *