धनबाद : चेतन साव गोली कांड मामले में धनबाद पुलिस को रविवार को एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल चेतन साव पर गोली चलाने वाला मोस्टवांटेड प्रिंस खान का गुर्गा फजल उर्फ फैजल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
रविवार को इस संबंध में धनबाद के बरवाअड्डा थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि बीते 13 दिसंबर की शाम बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में अज्ञात अपराधियों द्वारा सीमेंट व्यपारी चेतन महतो को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इसमे अनुसंधान के दौरान बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ही कल्याणपुर से एक और शूटर को गिरफ्तार किया गया है. इसके निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधी फजल उर्फ फैजल खान (25) जो अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलहाल यह धनबाद में प्रिंस खान के लिए काम कर रहा था.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस मामले में प्रिंस खान के छह शूटर गिरफ्तार हो चुके है, जो प्रिंस खान के इशारे पर गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.