रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का पारा हर दिन चढ़ता ही जा रहा है. ममता देवी के पति बजरंग महतो के पक्ष में चुनावी रणनीति तैयार करने रामगढ़ पहुंचे बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (Anoop Singh) ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर तीखी टिप्पणी की है.
पिछले चुनाव में अपने मौसा को क्यों नहीं जीता सके
अनूप सिंह (Anoop Singh) ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दो बार हार चुके सुदेश महतो रामगढ़ में मठाधीश नहीं बन सकते. अगर उन्हें इतना ही ज्यादा यहां की जनता से लगाव था, तो वे अपने मौसा को पिछले विधानसभा चुनाव में जीता देते. अनूप सिंह ने कहा कि सुदेश महतो को वे झारखंड स्तर का नेता नहीं मानते. वे केवल भाषणबाजी करते हैं.
गरीबों के लिए आंदोलन करने वाली ममता जेल में
अनूप सिंह (Anoop Singh) ने भावनात्मक बातों से रामगढ़ की जनता का दिल जीतने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आंदोलन करने वाली ममता जेल में है, लेकिन उसके प्रति जनता का प्यार कम नहीं है. 27 फरवरी को जब मतदान होगा तो यह एक नया इतिहास बनाएगा. एक साजिश के तहत बहन ममता देवी को फंसाया गया. उसको न्याय देने का काम रामगढ़ की जनता करेगी.
वोट देकर ममता देवी को न्याय दिलाएं
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि आज तक हम सभी पार्टी बेसिस पर वोट देते आए हैं, लेकिन रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ममता देवी को न्याय दिलाने के लिए लोगों को वोट करना होगा. ममता देवी के व्यक्तिगत कुर्बानियों को हमें याद रखना होगा.
आईपीएल प्लांट में वह ना तो अपने रिश्तेदार के ठेकेदारी के लिए लड़ रही थी और ना ही कोयला सप्लाई के लिए उन्होंने आंदोलन किया था. वहां के गरीबों की हक के लिए ममता देवी ने नि: स्वार्थ भाव से आंदोलन किया.