गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा संसदीय सीट से दूसरी बार एनडीए के टिकट पर दो मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
केन्द्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता दिनेस यादव ने मंगलवार बताया कि इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और यूपी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य के अलावा गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग जिले के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेता गिरिडीह के सर्कस मैदान में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि सर्कस मैदान में चुनावी सभा होगी.
इधर, कोडरमा लोकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के टिकट पर भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह एक मई मजदूर दिवस के मौके पर नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान भाकपा माले के अलावा कांग्रेस, झामुमो, राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
उधर, भाजपा छोड़कर 2022-23 में झामुमो में शामिल हुए गण्डेय के पूर्व विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा ने पार्टी से बगावत कर कोहरमा लोस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ने की घोषणा की है. प्रो. वर्मा ने एक मई श्रमिक दिवस के मौके पर नामांकन करने का एलान किया है. वर्मा का कहना था कि कोडरमा से टिकट दिये जाने के वादे के भरोसे पर ही वे भाजपा छोडकर जेएमएम शामिल हुए थे लेकिन यह सीट गठबंधन में खाते में चली जाने से वादा करने वालों ने हाथ खड़े कर दिए.