पलामू

पशु तस्करों ने की पुलिस को रौंदने की कोशिश, दो गिरफ्तार

पलामू, 12 सितंबर । नेशनल हाइवे-98 पड़वामोड़-औरंगाबाद मुख्य पथ पर नावा बाजार पुलिस चेकपोस्ट के पास मवेशी लोड वाहन ने पुलिसकर्मियाें को रौंदने की कोशिश की। हालांकि इसके बाद पुलिस की कार्रवाई में दोनों वाहन पकड़े गए और उनके चालक को गिरफ्तार किया गया।

दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनकी पहचान चैनपुर के लिधकी पूर्व के जुनाब अंसारी (35) और बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा के वंशीबिगहा के रंजीत कुमार (20) के रूप में हुई है। वाहन में भैंस, भैंसा और कडरू भरे हुए थे।

पुलिस के अनुसार 11 सितंबर को सुबह 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि पड़वामोड़ से छतरपुर की तरफ दो पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से क्रूरूरतापूर्वक मवेशियों को ले जाया जा रहा है। इसे लेकर नावाबाजार चेकपोस्ट के पास चेकिंग लगाया गया। 11.50 बजे दो पिकअप आती दिखी। रोकने का प्रयास किया गया तो उसके चालकों ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल के उपर गाड़ी चढाने का प्रयास किया और चेकपोस्ट से आगे निकल गए। पीछा करके दोनों वाहनों (बीआर 26 जीबी 7046 एवं जेएच 03 एआर 5255) को पकड़ा गया और चालकों को गिरफ्तार किया गया।

पशुओं के संबंध में पूछने पर चालक ने बताया कि पशु मालिक चैनपुर के पूर्णामझिगांवा के इकबाल मियां और नावा बाजार के सफीक आलम साह उर्फ छोटू और मनीर साह के कहने पर पशुओं को तरहसी से संडा, बिहार ले जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *