अनिल मिश्रा ने दपू रेलवे महाप्रबंधक  का पदभार संभाला

राँची

रांची :  दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर अनिल कुमार मिश्रा ने पदभार संभाला लिया. वे इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक थे. अनिल कुमार मिश्रा 1987 बैच के आईआरएसएसई (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स) अधिकारी हैं और 1989 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे.

अनिल मिश्रा ने महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है

उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे प्रधान मुख्य सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर/एनई में काम किया. रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक/धनबाद, पूर्व मध्य रेलवे, निदेशक दूरसंचार)/आरडीएसओ, लखनऊ, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (परियोजना)/पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्य सिग्नल इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे आदि जगहों पर सेवा दी.

रूड़की से इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार इंजीनियरिंग से एमटेक किया

मिश्रा ने इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार इंजीनियरिंग में रूड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी/रुड़की) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की व एमटेक पूरा किया. भारतीय रेलवे में शामिल होने से पहले आईआईटी, दिल्ली से पढ़ाई की.

हांगकांग व जापान में कई प्रशिक्षण प्राप्त किए

उन्होंने विदेश में हांगकांग में मास ट्रांजिट रेलवे (एमटीआर) और जापान में हाई स्पीड रेलवे पर कई प्रशिक्षण प्राप्त किए. उन्होंने मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली के निरीक्षण के लिए चीन, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और नॉर्वे का भी दौरा किया. उन्होंने एसडीए, बोकोनी बिजनेस स्कूल, मिलान, इटली में भी प्रशिक्षण लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *