harmu

12 जनवरी को हरमू मैदान में एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम

यूटिलिटी

रांची : श्री हनुमान सेवा संस्थान रांची के द्वारा कल 12 जनवरी 2024 को हरमू मैदान में एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रातः 8:00 बजे पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. रक्तदान सिविल लगाया जाएगा.

आज आयोजन स्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष

आज आयोजन स्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संयोजक राकेश भास्कर ने बताया कि व्यास पीठ के जीवन प्रबंधन गुरु विजय शंकर मेहता जी स्वामी विवेकानंद की प्रेरक वाणी एवं बाबा हनुमंत लाल के आदर्शों को अपने सारगर्भित व्याख्यान के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत करेंगे. यह कार्यक्रम संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से देश-विदेश में प्रसारित किया जाएगा. संस्था द्वारा वर्ष 2012 से इसकी शुरुआत की गई यह 13वां आयोजन है.

संस्था के संरक्षक सह प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि पंडित विजय शंकर मेहता का

संस्था के संरक्षक सह प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि पंडित विजय शंकर मेहता का रांची आगमन हो गया. आयोजन समिति एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया. कल प्रातः 12 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे पंडित जी के सानिध्य में पौधारोपण का कार्यक्रम होगा. शाम 6:30 से रात 8:30 बजे तक एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम होगा. आयोजन में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. संस्थान सामाजिक सरोकार के अंतर्गत वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान रक्तदान जैसे कार्यक्रम पूर्व में करता आ रहा है, ताकि लोगों में कर्तव्य बोध की भावना का विकास हो. कार्यक्रम में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक जाप एवं पंडित विजय शंकर मेहता का सारगर्भित उद्बोधन होगा. इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी इंद्रजीत यादव स्वामी विमलेश कुमार नवीन झा आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *