
Ranchi : झारखंड में औद्योगिक निवेश लाने के मकसद से सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन जायेगा. गुजरे कुछ रोज पहले हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस यात्रा और इससे संबंधित खर्च को भी मंजूरी दे दी गयी थी. वहीं, इस यात्रा के रास्ते के सारे रोड़े को भी हटा दिया गया है. सीएम के नेतृत्व में स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर जानेवाली टीम को केंद्र सरकार से पॉलिटिकल क्लियरेंस मिल गया है. यह टीम आगामी 18 अप्रैल को विदेश जाने के लिए उड़ान भरेगी. यह टीम 19 से 27 अप्रैल तक स्वीडन और स्पेन के दौरे पर रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरे पर करीब तीन करोड़ 75 लाख रुपये प्लस जीएसटी खर्च होंगे.
स्वीडन और स्पेन जाने वाली टीम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, रिटायर्ड IFS और टास्क फोर्स सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के अध्यक्ष एके रस्तोगी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, JSMDC के एमडी राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, एमडी JIIDCO वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक उद्योग प्रणव कुमार पाल और सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं.