Amul : सबसे बड़े दूध कंपनी अमूल ने उत्पादों पर एक से लेकर तीन रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. दूध अब महंगे मिलेंगे. नयी दरें आज से ही लागू हो गयी हैं. कंपनी के बढ़े दाम के अनुसार बफैलो 500 मिलीलीटर की कीमत अब 35 रुपये हो गयी है. इसी तरह, अमूल गोल्ड 500 मिलीलीटर की कीमत 33 रुपये और एक लीटर अमूल गोल्ड तीन रुपये बढ़कर 66 रुपये हो गयी है.
Amul काउ मिल्क 56 रुपये लीटर
Amul : इसी तरह, अमूल काउ मिल्क की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, 500 मिलीलीटर की कीमत अब 28 रुपये गयी है. इसके अलावा, अमूल ताजा की आधी लीटर की कीमत अब 27 रुपये वहीं एक लीटर अब 54 रुपये में मिलेगा. अमूल स्लिम एंड ट्रिम आधा लीटर 24 रुपये मिलेगा, इसमें एक रुपये दाम बढ़ाया गया है.
मदर डेयरी ने 2022 में चार बार कीमत बढ़ाये
मदर डेयरी ने साल 2022 में कीमतों में चार बार बदलाव किये थे. मदर डेयरी ने टोकन मिल्क में दो रुपये का इजाफा करते हुए 50 रुपये कर दिया था, इसी तरह फुल क्रीम एक लीटर को 64 रुपये कर दिया था. इसमें एक रुपये कीमत बढ़ायी गयी थी.