देवघर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को देवघर के जसीडीह के इफको ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Sarkar) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में राज्य में लूट मची है. शाह ने लोगों से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
लोकसभा चुनाव में सभी सीट भाजपा की झोली में लाने का संकल्प लें
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि विकास चाहिए तो 2024 में कमल खिलाएं. इस बार लोकसभा के चुनाव में सभी सीट भाजपा की झोली में लाने का संकल्प लें. कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि यह संथाल की भूमि आजादी का इतिहास लिखने वाली धरती है. बाबा भोलेनाथ की धरती है. देवघर की इस भूमि के कंकर-कंकर में शंकर का वास है. जय जोहार. शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बनाकर इफको ने एक बहुत बड़ा काम किया है. देवघर की इस पवित्र भूमि पर बना ये कारखाना पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा.
यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार हो रहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भारत में अगर कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार है तो वो झारखंड में है. कोई मंत्री- मुख्यमंत्री बनता है, तो हाथ से करप्शन करता है, लेकिन यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर हमला बोला कि आपकी सरकार ने संथाल परगना में विकास का कोई काम नहीं किया. केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया. जनता अब आपको जान चुकी है. जनता आपसे हिसाब मांगती है. आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है.
कोरोना में किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने दिया
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी. हमने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति-प्रति माह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया है. अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाएंगे. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है. आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी है. यह हर गरीब का सम्मान है. हर आदिवासी का सम्मान है.
चुनाव आ रहे, जनता खुद हिसाब कर देगी
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं. अब जनता खुद हिसाब कर देगी. झारखंड में आदिवासी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और यहां सत्ता में बैठे लोग ‘वोट बैंक’ की राजनीति कर रहे हैं. वोट बैंक की लालच में झारखंड में घुसपैठियों को प्रश्रय दिया जा रहा है. ये घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं. यहां की बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं और हेमंत बाबू मुस्कुराते हुए यह सब देख रहे हैं. संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है.