Amit Shah

अमित शाह के संथाल परगना दौरे से मजबूत होगी भाजपा : बाबूलाल

राँची

दुमका :  भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के देवघर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) के संथाल परगना दौरे से भाजपा काफी मजबूत होगी. इसका असर 2024 के लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी को देवघर आएंगे. यहां एक खाद फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे. साथ ही भाजपा की विजय संकल्प रैली में शिरकत करेंगे.

अमित शाह की संकल्प रैली का असर पूरे संथाल प्रमंडल पर होगा

बाबूलाल ने शुक्रवार को मेहरगार्डेन में पत्रकार वार्ता में दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का देवघर में विजय संकल्प रैली है. इसका काफी असर पूरे संथाल प्रमंडल पर पड़ेगा. शाह कार्यकर्ताओं में नई उत्साह का संचार करेंगे. बाबूलाल ने कहा कि मौजूदा वक्त में संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट में देवघर और गोड्डा भाजपा के पास है. एक बची हुई लोकसभा सीट राजमहल पर भी इस बार भाजपा विजय पताका फहराएगी.

सोरेन परिवार को 2024 में रांची पहुंचने नहीं देंगे

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में 2005 की तरह सोरेन परिवार को रांची पहुंचने नहीं देंगे. भाजपा 2024 में सोरेन परिवार को संथाल क्षेत्र से विदा कर बोकारो भेजने का काम करेगी. केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर हेमंत सोरेन के आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. इसलिए वे डरे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *