रांची : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास सहित 17 ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने 18 घंटे तक छापेमारी की थी. बुधवार को भी अंबा प्रसाद के हजारीबाग के हुरहुरु स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी है. इसको लेकर अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया था कि भाजपा में शामिल नहीं हुई तो पार्टी दबाव बनाने के लिए छापेमारी करवा रही है.
अंबा के इस आरोप पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार किया
अंबा के इस आरोप पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार किया है. प्रतुल शाहदेव ने बुधवार को एक्स पर कहा कि अंबा प्रसाद तथ्यहीन बयान देकर खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से ध्यान हटाना चाहती हैं. प्रतुल ने कहा कि आखिर यह उसी दल की सदस्य हैं, जिसके झारखंड के एक सांसद के पास से 350 करोड़ नकदी बरामद हुए थे.
कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने कहा था कि भाजपा ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से टिकट की पेशकश की थी. मैंने इनकार कर दिया तो मुझे दिनभर प्रताड़ित किया गया. अंबा ने आरोप लगाया था कि भाजपा के कुछ लोगों ने उनपर दबाव डाला. अंबा की मां निर्मला देवी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी बेटी का मनोबल तोड़ने के लिए ईडी ने छापेमारी की.