अमरदीप केरकेट्टा का हुआ पुरोहिताभिषेक, बिशप थियोडोर बोले-  पुरोहित की बुलहाट परिवार से आती है

झारखण्ड लातेहार

लातेहार : उपयाजक अमरदीप केरकेट्टा का पुरोहिताभिषेक बड़े धूमधाम के साथ प्रभु प्रकाश पल्ली साले, जिला- लातेहार में बिशप थियोडोर मसकरेनहस, डाल्टनगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष के द्वारा संपन्न हुआ. नव अभिषिक्त फा. अमरदीप केरकेट्टा लातेहार जिले के साले पल्ली के खपरतला गाँव से आते हैं. वे श्री जोनसन केरकेट्टा और स्व. मार्था गिद्ध के पांच बच्चें तीसरा सुपुत्र हैं.

अमरदीप केरकेट्टा ने बंगलोर से इशशास्त्र की पढ़ाई की

अमरदीप केरकेट्टा ने 2022 में संत पीटर पोंटिफिकल सेमिनरी बंगलोर से इशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की.  अभिषेक की धर्मविधि के पहले उपयाजक अमरदीप केरकेट्टा की संछिप्त जीवनी लोगो के सामने पढ़ी गयी. तत्पश्चात साले पल्ली के पल्ली पुरोहित फा. जोर्ज तिग्गा ने पल्ली के नाम पर उपस्थित बिशप थिओडोर मसकरेनहस एस. एफ .एक्स, पुरोहितों, धर्मबहनो, उपयाजक के समस्त परिवार एवं रिश्तेदार और विश्वासियों का स्वागत किया.   

बिशप थियोडोर ने उम्मीदवार के जीवन की जाँच की

धर्मविधि में बिशप थियोडोर ने उपस्थित लोगों के सामने पुरोहित उम्मीदवार के जीवन की जाँच की. अभिषेक के लिए योग्य पाए जाने पर उनके माता- पिता ने अपने पुत्र को वेदी के सामने धर्माध्यक्ष के हाथों में लोगों की सेवा के लिए और ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. 

बिशप थियोडोर ने पुरोहिताइ के मर्म को समझाया

धर्मविधि के दौरान अपने प्रवचन में बिशप थियोडोर ने पुरोहिताइ के मर्म को समझाया और लोगों की सेवा करने विशेष रूप से समाज में दबे और गरीब लोगों की सेवा करने के बारे बताए. साथ ही साथ समाजी में पुरोहिताई जीवन की महत्ता और उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी.

येसु को जानने और जीवन में अनुभव करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि सुसमाचार का प्रचार करने के लिए, येसु ख्रीस्त के मूल्यों को लोगों को सिखाने के लिए, उसका साक्षी बनने के लिए, सबसे पहले स्वयं येसु को जानने और उसे अपने जीवन में अनुभव करने की जरूरत है.

समाज के कल्याण में माता- पिता का योगदान बहुत जरूरी

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि समाज के कल्याण में माता- पिताओं का योगदान बहुत जरूरी है. इसलिए माता पिता का ये गंभीर कर्त्तव्य है कि वे अपने बच्चो को अच्छा संस्कार दें और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करें. अपने अपने बेटे- बेटियों को देश की सेवा के लिए, कलीसिया की सेवा के लिए प्रोत्साहित करे.

पल्ली के सभी सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया

मिस्सा पूजा में पल्ली के सभी सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया. संत माइकल विद्यालय के विद्यार्थियों ने संगीत संचालन किया. मिस्सा में बिशप थियोडोर के साथ डाल्टनगंज धर्मप्रांत के चांसलर फादर विजय टोप्पो सेमिनेरियन डायरेक्टर फादर सुमन निरंजन मिंज, डीन फा. अगस्टिन खेस, फा. फबियानुस सिंदुरिया फा. सुरेश किंडो, बिशप सेक्रेटरी फादर प्रदीप तथा धर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों से 60 पुरोहित उपस्थित रहे. साले पल्ली के पल्ली पुरोहित फा. जार्ज तिग्गा ने बिशप तथा सभी उपस्थित पुरोहितों, धर्मबहने, डाल्टनगंज के सभी ब्रदर गण, पल्ली के सभी लोंगों को धन्यवाद् दिया.

सुंदर और रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अभिषेक के बाद सुंदर और रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डाल्टनगंज धर्मप्रांत के फादर और सिस्टर लोगों ने सचाई के बगीचा में गाना गाया, जो बहुत ही आकर्षक रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के समय पुनः बिशप ने सभी को धन्यवाद दिया और बच्चों को सुझाव दिया कि वे अपना जीवन को खुद सवारें अपना भविष्य बनाएं.

कोई आपके जीवन को महान नहीं बना सकता

कोई आपके जीवन को महान नही बना सकता, आप महान बनो. बिशप ने सभी माता- पिता से कहा कि आप बच्चों का सही चरवाहा बनें, सही रास्ता दिखाएं. बाद में प्रीति भोज के साथ समारोह का समापन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *