राँची : झारखंड क्षत्रिय-राजपूत महापंचायत के तत्त्वाधान में राजधानी रांची के गाड़ीखाना में समाज के गणमान्यों की आपात बैठक आहूत की गई.जिसमें राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान तैयारियों पर विस्तार से विचार विमर्श के बाद महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजन समिति का गठन किया गया.मौके पर उपस्थित गणमान्यों ने कहा कि राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप जयंती पर आगामी 12 मई दिन रविवार को समाज के सभी लोग युवा साथी केसरिया साफा बांधकर राजधानी राँची के विभिन्न मार्गों पर वाहन रैली एवं शोभायात्रा निकालेंगे.समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न समितियों की भी गठन की गयी.जयंती समारोह के दिन सर्वप्रथम अमर बलिदानी महाराणा प्रताप के धुर्वा सेक्टर-2अवस्थित आधार स्तंभ एवं तैलचित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर गौरवशाली इतिहास को याद किया जाएगा.विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी एवं महाराणा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाली जाएगी.जयंती के मौके पर पौधरोपण की जाएगी तो वहीं शाम में जयंती उत्सव के मौके पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.
जयंती समारोह को भव्य आकर्षक व ऐतिहासिक रूप देने एवं तैयारियों में तेजी लाने के लिए महानगर के सभी क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की अहम विस्तारित बैठक झारखंड क्षत्रिय-राजपूत महापंचायत के बैनर तले जल्द ही आहूत की जाएगी.जयंती समारोह में भाग लेने के लिए समाज के देश प्रदेश के सभी गणमान्यों को आमंत्रण भेजा जाएगा.जयंती समारोह में प्रतिभाओं के सम्मान के साथ ही समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करनेवाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा.महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की समाज की पुरानी चिर परिचित माँग दुहरायी गयी.इस मौके पर सभी गणमान्यों ने एक स्वर से कहा कि वीर शिरोमणि राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप का ओजस्वी जीवन आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों की जीवंत पाठशाला है.महाराणा प्रताप के शौर्य व बलिदान की गाथा लोगों को स्वाभिमान की भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है भारत के महान सपूत राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप जयंती समारोह में समाज की भारी भागीदारी की अपील की गई.उक्त जयंती समारोह के सभी कार्यक्रमों की जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी.उक्त सभी कार्यक्रम लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप एवं संवैधानिक व्यवस्थाओं के तहत आयोजित होंगे.
आज की बैठक में साथ ही समाज के समक्ष वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों का दृढ़ता पूर्वक प्रभावी व ठोस तरीके से सामना करने एवं निपटने का संकल्प लिया गया.इस अवसर पर राजपूत सरदार मनीष सिंह,हरि सिंह,अशोक सिंह,धर्मेंद्र सिंह, श्याम किशीर सिंह, जेपी सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, रामेश्वर दयाल सिंह, बिनोद सिंह, सतीश सिंह, राजा सिंह, पिंकू सिंह, नंदकिशोर चंदेल, यश सिंह परमार, श्रीराम सिंह आदि मौजूद थे.बैठक की अगुवाई ठाकुर संजय सिंह ने की जबकि संचालन प्रो.(डॉ.)धीरज सिंह सूर्यवंशी उर्फ बिनु सिंह ने किया.झारखंड क्षत्रिय -राजपूत महापंचायत की अगली विस्तारित बैठक ठाकुर मनीष सिंह की अध्यक्षता में क्रिस्टल पार्क परिसर में आहूत की जाएगी.