![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472745868_478374591966026_8985016961481283742_n.jpg?stp=dst-jpg_s960x960_tt6&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=MWxAvRw70GQQ7kNvgEXavga&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=Ax-1eLbFxlKmSJk2ISdFEIG&oh=00_AYA0Auj1imOC-U8JNMFTVIJpnVmN7rd_fjDFKD96C7d55g&oe=678470E0)
पलामू : एनएच 39 डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में फोरलेन टोल निर्माण साइट पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में भारत वाणिज्य प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के जरिये बुधवार को अमन साहू के खास गुर्गे मयंक सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के आवेदन के अनुसार पूर्व में अंजान नंबर से कॉल आता था पर नजरअंदाज कर देते थे. गोली चलाने वाले नकाबपोश अपराधी राहुल सिंह के कहने पर गोली चलाने की बात कह रहे थे. घटना के कुछ देर बाद अमन साहू के खास मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए दो परसेंट कमीशन मांगी थी. इधर, गोलीबारी की घटना से मजदूरों में काफी दहशत है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम 4.30 बजे फोरलेन निर्माण में बन रहे टोल प्लाजा के समीप अज्ञात अपराधियों ने जेसीबी पर छह से सात राउंड गोली चलायी थी, जिसमें से एक गोली छिटक कर काम कर रहे मजदूर सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा पूर्णाड़ीह गांव निवासी मनीष कुमार को लग गई थी. मजदूर का इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है.