अमन अग्रवाल एवं हर्षिता चामरिया को कई संस्थाओं ने किया सम्मानित

राँची

रांची : रांची ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान मे  महाराजा अग्रसेन भवन मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह मे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा मे सफलता हासिल करने वाले अग्रवाल समाज के युवा अग्रणी चाईबासा निवासी अमन अग्रवाल एवं रांची की सुश्री हर्षिता चामरिया को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी समाज के कई संस्थाओं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल युवा सभा, कवि सम्मेलन आयोजन समिति, मारवाड़ी युवा महिला मंच समर्पण शाखा,के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारीयों ने अमन अग्रवाल एवं हर्षिता चामरिया को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

साथ मे उनके माता-पिता को भी पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. प्रतिभा सम्मान समारोह का अध्यक्षता रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने करते हुए कहा कि अमन अग्रवाल एवं हर्षित चामरिया ने भारतीय सिविल सेवा में सफलता प्राप्त कर संपूर्ण मारवाड़ी अग्रवाल समाज को गौरवान्वित किया है. तथा पूरे देश में झारखंड एवं समाज के गौरव को बढ़ाया है.

पूरे देश में झारखंड एवं समाज का गौरव बढ़ा है : ललित पोद्दार

अमन अग्रवाल एवं हर्षिता चामरिया ने सम्मान मिलने पर बहुत ही प्रफुल्लित होते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए सबो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए व्यक्ति को खुद पर भरोसा होना चाहिए. तथा सफलता के लिए धैर्य, मेहनत, संघर्ष की क्षमता, निष्ठा, सकारात्मक सोच तथा अपनी क्षमताओं का सही तरीके से उपयोग करना है. तथा अपने लक्ष्य को एकदम स्पष्ट रखें.

प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन रांची मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने की. तथा धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया.

महामंत्री विनोद कुमार जैन ने अमन एवं हर्षिता तथा उनके पूरे परिवार को सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके सफलता से पूरे समाज का मान बढ़ा है तथा समाज मे खुशी की लहर है.

इस अवसर पर- नंदकिशोर पाटोदिया, पवन शर्मा, रमन वोडा, अशोक नारसरिया, अनिल कुमार अग्रवाल, मनोज चौधरी, विनोद कुमार जैन, सौरभ बजाज, आशीष अग्रवाल, पवन पोद्दार, संजय सर्राफ, श्याम सुंदर गोयल, आनंद गोयल, मनोज अग्रवाल, सोनित अग्रवाल, रोहित सरावगी, निर्मल बुधिया, आनंद जालान, प्रमोद अग्रवाल, विनीता सिंघानिया, बबीता अग्रवाल, मुकेश काबरा, बबलू हारित, अमरजीत गिरधर, सुनील पोद्दार, रमाशंकर बगड़िया, चौधरी जी, किशन गोयल, आशीष डालमिया, नीरज भट्ट, आदि के अलावे बड़ी संख्या मे सदस्य गण उपस्थित थे. यह जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *