Allu Arjun Birthday

Allu Arjun Birthday : आइए जानते हैं अल्लू अर्जुन के जीवन की कुछ खास बातें

मनोरंजन

Allu Arjun Birthday : साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाने वाले हिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के हीरो अल्लू अर्जुन का 8 अप्रैल को जन्मदिन है. वह अपना 41वां जन्मदिन मनाने की तैयारियों में लगे हैं. अल्लू अपनी लोकप्रियता, सफलता और 41 साल की उम्र में प्रशंसकों से मिले असीम प्यार से गदगद हैं. अल्लू के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन की कुछ खास बातें यहां पेश की जा रही हैं.

अल्लू अर्जुन आज सबसे अधिक हाई पेआउट पाने वाले अभिनेता

अल्लू अर्जुन आज सबसे अधिक हाई पेआउट पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन अल्लू तीन साल की उम्र में पहली बार कैमरे के सामने खड़े हुए थे और वह फिल्म विजेता थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुआ अल्लू का करियर खूब फल-फूल रहा है, लेकिन उन्होंने वर्ष 2003 में अल्लू ने फिल्म जगत में गंगोत्री फिल्म में नायक के रूप में प्रवेश किया और तब से आज तक उनका यह सिलसिला जारी है. अल्लू 3 साल पहले खरीदी गई 7 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन की वजह से भी चर्चा में आए थे. इस वैन का इंटीरियर इतना शाही है कि यह किसी महल की तुलना में फीका पड़ता है.

अल्लू अर्जुन ने तीन साल की उम्र से एक्टिंग की शुरुआत की थी

तीन साल की उम्र से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले अल्लू अर्जुन को किताबी कीड़ा भी कहा जाता है . अल्लू को पढ़ने का बहुत शौक है और उन्होंने आज तक कई लेखकों की किताबें पढ़ी हैं. अल्लू एक्टिंग व पढ़ने के शौक के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर और डांसर भी हैं. अल्लू के गाने का जादू साल 2016 में आई तेलुगु फिल्म सरेनोडु में देखा गया था.

अल्लू की शादी की कहानी

Allu Arjun Birthday : अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी की कहानी किसी फिल्म की कहानी जैसी है. अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी. उस वक्त स्नेहा अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत आ गई थीं और अल्लू अर्जुन तब तमिल सिनेमा के स्टार हीरो के तौर पर मशहूर थे. पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया और उनका प्यार जारी रहा. स्नेहा हैदराबाद के एक प्रमुख उद्योगपति की बेटी हैं. स्नेहा के पिता अल्लू को पसंद नहीं करते थे, लेकिन बाद में दोनों ने घरवालों को मना लिया और फिर दोनों की शादी हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *