रांची : कैश कांड में कांग्रेस से निलंबित किये गये तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की पार्टी में वापसी होगी. कांग्रेस आलाकमान ने तीनों विधायकों के रखे हुए पक्ष को देखते हुए निलंबन वापस लेने का फैसला लिया है.
पार्टी आला कमान ने वापस लेने का फैसला लिया : आलमगीर
यह बात कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कही. वे गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी आला कमान ने तीनों निलंबित विधायकों के निलंबन को वापस लेने का फैसला ले लिया है. इस संबंध में पार्टी आलाकमान की ओर से दो सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी की जायेगी. साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और बेहतर करेगी.
हावड़ा में तीनों विधायक नकदी बरामद होने के बाद गिरफ्तार हुए थे
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 जुलाई, 2022 को कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की कार से 49 लाख रुपये नकदी बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. पार्टी ने घटना के बाद तीनों विधायक को निलंबित कर दिया था.