राँची : आज झारखंड मलखंब अकादमी बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय सेक्टर-2 धुर्वा रांची के प्रांगण में एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली गेम्स उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर झारखंड टीम के सभी सदस्यों को झारखंड राज्य मलखंब संघ के महासचिव सह झारखंड मलखंब अकादमी के निदेशक डॉ० अजय झा ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया.
प्रमाण-पत्र देने से पूर्व राष्ट्रीय सीनियर मलखंब खिलाड़ी कौशल कुमार ने आगन्तुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन वरीय राष्ट्रीय मलखंब खिलाड़ी सरिता कुमारी ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन झारखंड राज्य मलखंब संघ के कार्यकारिणी सदस्य सुभाष गांगुली ने किया.