रांची : ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन 14 एवं 15 दिसंबर को दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान के किया गया है. इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम घोषित कर दी गई है. कराटे प्लेयर्स के हौसला अफजाई के लिए कराटे स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष हांसी मानस सिन्हा एवं सचिव संसाई हेजाज असदक दिल्ली पहुंच गए है. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से कराटे प्लेयर्स भाग लेंगे जिनका उम्र 14 वर्ष तक है. राष्ट्रीय कोच संजय मिश्रा एवं चंद्रप्रकाश उपाध्याय को झारखण्ड की ओर से कोच नियुक्त किया गया है.
झारखण्ड टीम में उन कराटे प्लेयर्स को शामिल किया गया है जो 7 एवं 8 दिसम्बर को रांची के खेल गांव में हुए झारखंड स्टेट सब जुनियर चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुए है.
झारखण्ड कराटे टीम इस प्रकार है
पूरण चन्द्र अहीर, अवनिका, शैफाली चौधरी, अमन गोस्वामी, अंश कुमार गुप्ता, दिव्या ज्योति, विहान कच्छप, अंश कुमार, अवीक कुमार, प्रिंस कुमार, रीतेश कुमार, आराध्या कुमारी, ज्योति कुमारी, कल्पना कुमारी, सुमन कुमारी, अजय कुमार महतो, काशवी मेहता, अर्पिता कुमारी मिश्रा, ड्रीशा प्रधान, लक्ष्मण पुराण, राघव,राज युक्ता, रामानुजन, रिद्धिपता रानी, प्राची रंजन, हिमेश साईं, अंश कुमार सिंह, कालिशका सिंह, तेजशदीप सिंह, आदित्या सिंहा, शांभवी सिन्हा, नभयम सोलंकी, कहीनि सवार, कथा सवार, तृषा, मंदाकिनी यादव.
यह जानकारी राष्ट्रीय कराटे कोच रंजीत मेहता ने दी.