ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट  : कोल इण्डिया ने एनएलसीआईएल को हराया

खेल राँची

रांची: रांची मे खेले जा रहे ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मेकन ग्राउंड में 2 मैच खेले गए. पहले मैच में कोल इण्डिया ने एनएलसीआईएल को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एनएलसीआईएल की टीम ने 14.4 ओवरों 10 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए. आर रवि ने 16 ने मुत्तू कृष्णन ने 10 रन बनाए. शहनवाज़ आलम को 5 व प्रकाश और कृष्णा को 2-2 विकेट मिले. जवाब में कोल इण्डिया की टीम ने 5.4 ओवरों मे 4 विकेट खोकर 64 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. प्रकाश ने नाबाद 20 रन बनाए अविशेक ने 23 रन बनाए. विदित ने 3 विकेट लिए. शहनवाज़ आलम को मैन आफ द मैच चुना गया.

एएआई ने एमडीएसएल को हराया

दूसरे मैच में एएआई ने एमडीएसएल को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एम डी एस एल की टीम 19 ओवरों मे 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी. आकाश ने 22 रन बनाए. सन्दिप कुमार व राज कुमार मिना को 3-3 विकेट प्राप्त हुआ. जवाब में एएआई की टीम ने 15.3 ओवरों मे 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए. पियुश ने 41, विकास ने 26 रन बनाए. मेहुल परमार को 2 विकेट प्राप्त हुए. सन्दिप कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया.

एयर इंडिया ने एनआईए को हराया

रांची : रांची मे खेले जा रहे ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज उषा मार्टिन ग्राउंड में 2 मैच खेले गए. पहले मैच में एयर इंडिया ने एनआईए को 9 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एनआईए की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 7 विकेट के नुकसान 130 रन बनाए. मनीष ने नाबाद 47, अनीश ने 16 रन बनाए. दिग्वेश और कार्तिक को 2-2 विकेट मिले. जवाब में एयर इंडिया की टीम ने 14 ओवरों में 1 विकेट खोकर 132 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. तेजस्वी ने नाबाद 68 रन, सनत ने 49 रन बनाए. तेजस्वी को मैन आफ द मैच चुना गया. राहुल को 1 विकेट मिला.

आरबीआई ने एमटीएनएल को हराया

दिन के दूसरे मैच में आरबीआई ने एमटीएनएल को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एम टी एन एल की टीम 20 ओवरों मे 8 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी. राहुल ने 15 रन बनाए. जय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए सुमित्रा को 2 विकेट प्राप्त हुआ.

जवाब में आरबीआई की टीम ने 13.3 ओवरों मे 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए. सुमित्रा ने 24, सुमित ने 19 रन बनाए. रविंदर को 2 विकेट प्राप्त हुए. जय को मैन आफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *