CCL

सीसीएल  की मेजबानी में ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट कल से

राँची

रांची : सीसीएल की मेजबानी में ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 18 मार्च तक मेकन और उषा मार्टिन ग्राउंड में होगा. टूर्नामेंट में पब्लिक सेक्टर की 13 टीमें भाग ले रही है. 1987 में गठित अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सरकारी निकाय के बीच खेल गतिविधियों के संचालन के लिए शीर्ष निकाय है.

खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने में मदद

साथ ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करता है. आज सीसीएल में आयोजित प्रेस वार्ता में कल्याण विभाग प्रमुख रेखा पांडे, रमेश सचदेवा, टीवी सुब्रमण्यम एवं कोल इंडिया के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन ने बताया कि पिछली बार इस टी- 20 टूर्नामेंट की विजेता आरबीआई और रनर अप बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम थी.

टूर्नामेंट में इनकी रहेगी भागेदारी

टूर्नामेंट में आरबीआई, बीओबी, बीएसएनएल, मेकान, एआई, एमडीएसएल, भेल, ईपीएफओ, एनआईए, कोल इंडिया, एफसीडी, ऑयल इंडिया आदि भाग लेंगे. इसका यूट्यूब पर सीधा प्रसारण होगा. कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेते रहे हैं.

कल निदेशक मेकन ग्राउंड में करेंगे उद्घाटन

जिनमें एमएस धोनी, इशांत शर्मा, अजय जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, अमरजीत के पी आदि हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन कल सीसीएल के निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा मेकन ग्राउंड में करेंगे. रांची में यह पहला आयोजन हो रहा है. स्पोर्ट्स ऊडल्स लिमिटेड को विपणन और प्रसारण अधिकार दिए गए हैं. सभी मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *