रांची : काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचकारी मैच में आज रांची विश्वविद्यालय की टीम को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता में हर का मुंह देखना पड़ा पुणे के सावित्रीबाई विश्वविद्यालय के तत्वावधान में खेले गए फाइनल मैच में आज ग्वालियर की टीम ने रांची विश्वविद्यालय को दो -एक 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया.
रांची की ओर से एकमात्र गोल अंजना डुंगडुंग ने किया
रांची के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन किस्मत ने ग्वालियर का साथ दिया रांची के खिलाड़ियों ने आज कई अच्छे मौके गंवाया और पूरे मैदान में दर्शकों की खूब वहवाही लूटी. खेल के पहले हाफ में में दोनों में से किसी भी टीम को गोल करने का मौका नहीं मिला. दूसरे हाफ के खेल में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने एक गोल का टीम को बढ़त दिला दी लेकिन इसके थोड़ी देर बाद रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने जमकर मुकाबला किया और गोल कर टीम को बराबरी में ला खड़ा किया. रांची के खिलाड़ियों ने कई मौके गवाए लेकिन इस बीच खेल के अंतिम क्षणों में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने एक पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते हुए गेंद को गोल-जाल में फंसा कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. रांची की ओर से एकमात्र गोल अंजना डुंगडुंग ने किया.