भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल : बाबू लाल मरांडी

यूटिलिटी

गिरिडीह : भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद मंगलवार को गिरिडीह में धनवार के भाजपा प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेसवार्ता की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संकल्प पत्र राज्य हित में है. भाजपा ने विकास को लेकर रोडमैप तैयार किया है. इसी पर भाजपा काम करेगी. हर वर्ग मजबूत होगा.

एक सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद राजकोष पर कोई बड़ा बोझ नहीं पड़ने वाला. बल्कि,कमजोर वर्ग को मजबूती के लिए यह जरूरी है. मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हर हाल में राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज खिलेंगे, जिससे राज्य में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवा मजबूत होगी. युवाओं को मौका भी मिलेगा. क्योंकि पिछले पांच साल में हेमंत सरकार तो सिर्फ घोषणा करती रही, लेकिन कोई बहाली हुई नहीं. सत्ता में आने पर भाजपा अपना संकल्प पत्र को पूरा करेगी. क्योंकि खुद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कह चुके हैं कि कांग्रेस शासित राज्य सरकार वही एलान करे, जिसे पूरा किया जा सकता है. इसे जाहिर होता है कि कांग्रेस क्या क्या घोषणा कर सकती है कितना पूरा करने में सक्षम है.

संथाल परगना समेत पूरे झारखंड में बढ़ते बांग्लादेशी घुसपैठिए के मुद्दे पर एक बार फिर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के कांग्रेस और कड़ा निशाना साधा और कहा कि इनके वोट लेने और तुष्टिकरण की नीति के कारण राज्य में एक साजिश के तहत संथालियों और संतानियों की संख्या में बेहद कमी आई है. जबकि 2011 के जनगणना में मुस्लिमों की आबादी कुछ और थी और अब कुछ और है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही बाबूलाल मरांडी ने जब तक भाजपा शासन में नहीं है तभी तक हर भ्रष्टाचारी और जमीन माफिया के आर्थिक लुटेरों की मौज है. उन्हाेंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि धनवार की जनता इस बार भी उन्हें समर्थन देगी. क्योंकि 2004, 2006 के बाद 2009 और 2014 में इसी धनवार की जनता उनका मालिक बनकर सेवा करने का पूरा मौका देती रही है. इस चुनाव हेमंत सरकार का जाना तय है. जनता इस सरकार से ऊब चुकी है. मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, मुकेश जालान और विनय सिंह के साथ नवीन सिन्हा और राजेश जायसवाल भी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *