Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वाधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें पिछले दिनों ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐलिसन रूपल खाखा ने ग्रेडिंग में सफलता हासिल की और उसे ब्राउन बेल्ट प्रदान किया गया. साथ ही अश्विन कुमार को डबल ग्रेडिंग में सफलता हासिल की और बब्लू बेल्ट प्राप्त किया.
इनके अलावा येलो बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कई खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ी यदि निरंतर अभ्यास में रहते हैं तो वह सभी ग्रेडिंग में सफलता प्राप्त कर समय पर ब्लैक बेल्ट पा सकते हैं. इसके अलावा वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.