Alia Bhatt Birthday

Alia Bhatt Birthday : चुलबुली एक्ट्रेस आलिया सेलिब्रेट कर रही 30वां बर्थडे, छह साल की उम्र में फिल्म में आई

मनोरंजन

Alia Bhatt Birthday : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज यानी 15 मार्च को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आलिया ने हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी का मनोरंजन किया है. आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये आलिया भट्ट की पहली फिल्म नहीं थी.

‘संघर्ष’ आलिया की पहली फिल्म थी

आलिया ने महज 6 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ नहीं, बल्कि ‘संघर्ष’ आलिया की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था.

आलिया को अभिनय विरासत में मिला

आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था. आलिया को अभिनय विरासत में मिला है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्टिंग उनके खून में है. आलिया भट्ट बचपन से ही अपनी बहन पूजा भट्ट की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. आलिया भट्ट ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं सभी में अलग-अलग लुक में नजर आई हैं.

फिल्म में आने से पहले आलिया का काफी वजन था

आलिया भट्ट अब लगातार कई सुपरहिट फिल्में दे रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले आलिया का वजन काफी ज्यादा था. लेकिन, फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ग्लैमरस लड़की का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपने वजन पर काफी मेहनत की थी. आलिया ने महज तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया था.

आलिया की कई फ़िल्में सुपरहिट हो चुकी हैं

Alia Bhatt Birthday : बता दें कि उनकी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हाइवे’, ‘टू स्टेट्स’, ‘हमती शर्मा की दुल्हनियां’, ‘गली बॉय’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में सुपरहिट हो चुकी हैं. आलिया भट्ट बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और अब एक बच्ची की मां हैं. आलिया और रणबीर कपूर के घर नन्ही परी आई है, उनकी बेटी का नाम ‘राहा’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *