अखिलेश यादव ने नेमरा में हेमंत सोरेन से मुलाकात, शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
रांची : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को नेमरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनके पिता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिलेश यादव ने शिबू सोरेन को आदिवासी समाज का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्षों और मजबूत विचारधारा से जुड़ा रहा। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरासत में मिली है और विश्वास जताया कि हेमंत सोरेन इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
