रांची

सुदेश की हत्या की साजिश की जांच के लिए सीएस और डीजीपी से मिला आजसू

रांची, 19 अगस्त । आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव और डीजीपी से मिलकर मंगलवार को पार्टी के अध्येक्ष सुदेश महतो की हत्या की साजिश उग्रवादियों की ओर से रचे जाने की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने और उनकी सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा करने की मांग की।

इसे लेकर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अनुराग गुप्ताज को ज्ञापन भी सौंपा।

वहीं मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उग्रवादियों की हिटलिस्ट में सुदेश कुमार महतो का नाम बार-बार आने के संबंध में जांच कराई जाएगी।

आजसू पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि सुदेश महतो लगातार उग्रवादियों के निशाने पर क्यों हैं।

मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि बार-बार उग्रवादियों की ओर से सुदेश महतो की हत्या की साजिश की जानकारी सामने आती रहती है, लेकिन इसके कारणों का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। इस संबंध में पार्टी नेताओं ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से मिलकर स्मारपत्र सौंपा है।

डॉ भगत ने कहा कि विगत पांच अगस्त को गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा ने भी सुदेश महतो को अपनी हिटलिस्ट में रखा था और हमले की फिराक में था। उसने वर्ष 2023 में अनगड़ा थाना क्षेत्र में बैठक कर सुदेश महतो की हत्या की योजना बनाई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने किया था। उग्रवादियों ने अपने सदस्य देव सिंह मुंडा को योजना के तहत आजसू पार्टी में शामिल भी करवाया था।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष द्वय प्रवीण प्रभाकर एवं हसन अंसारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *