रांची : आइपीएस अजय कुमार सिंह झारखंड के नये डीजीपी बनाये गये हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता से झारखंड डीजीपी पद का प्रभार वापस ले लिया गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को यह प्रभार सौंपें. इस संबंध में शनिवार की शाम गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि अजय कुमार सिंह 1989 बैच आईपीएस अधिकारी हैं, पिछले साल फरवरी में उन्हें झारखंड का डीजीपी बनाया गया था. उससे पहले वो एसीबी में डीजी के पद पर पोस्टेड थे. डीजीपी झारखंड बनने से पहले वो पुलिस हाउसिंग में एमडी थे. अजय कुमार सिंह ने राज्य के अलग-अलग विभागों में एडीजी रैंक पर सेवा दी है. वो सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और रेल में भी सेवा दे चुके हैं. अजय कुमार सिंह हजारीबाग और धनबाद के एसपी भी रह चुके हैं.