Ajay Kumar Singh

IPS अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी

झारखण्ड राँची

Ranchi : 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अजय कुमार सिंह (IPS Ajay Kumar Singh) को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है. अजय कुमार सिंह ( Ajay Kumar Singh) को आईपीएस नीरज सिन्हा (IPS Neeraj Sinha) के रिटायर होने के बाद डीजीपी बनाया गया है. मंगलवार को अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया.

तीन नामों पर पर चल रही थी चर्चा

आईपीएस नीरज सिन्हा (IPS Neeraj Sinha) के रिटायर होने के बाद से पद खली था. डीजीपी पद के लिए तीन नामों की चर्चा थी, जिसमें सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम शामिल था.

अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर थे

नवनियुक्त डीजीपी अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर पदस्थापित थे. इसके अलावा एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी इन्ही के पास था.

यूपीएससी ने तीन आईपीएस का नाम भेजा था

यूपीएससी ने डीजीपी के चयन के लिए सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा था. वरीयता के आधार किसी एक को डीजीपी बनाया जाना था. सरकार ने अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) के नाम पर अपनी मुहर लगायी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *