अजय झा बने 38वीं राष्ट्रीय स्कूली मलखंब प्रतियोगिता के तकनीकी अधिकारी

यूटिलिटी

Ranchi : बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर-2 धुर्वा, राँची के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मलखंब के अजय झा को 38वीं राष्ट्रीय स्कूली मलखंब प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए झारखंड से एकमात्र तकनीकी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

श्री झा को लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के कार्यालय पत्रांक 1132 दिनांक 02. 12.2024 के आलोक में दिनांक 9 से 13 दिसम्बर तक प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए उज्जैन, मध्यप्रदेश के लिए प्रतिनियोजन किया गया है.

श्री झा इससे पूर्व नेशनल गेम्स, खेलों इंडिया यूथ गेम्स, खेलों इंडिया यूथ यूनिवर्सिटी गेम्स,फेडरेशन के तहत सभी राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में अहम भूमिका निभा चुके है.

श्री अजय झा झारखंड राज्य के सभी कोटि के विद्यालय में वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक के रूप में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय धुर्वा में 33 वर्षों से नियमित रूप कार्यरत है. श्री झा नियमित शिक्षण कार्य के उपरांत प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक झारखंड मलखंब अकादमी में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं.

तकनीकी अधिकारी नियुक्त होने पर संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह ‘जग्गू’, प्रिन्स आजमानी, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, बी.एस.पी.उच्च विद्यालय के सचिव सजल बनर्जी, अखिलेश्वर उपाध्याय, चन्द्र कान्त लाल एवं मलखंब संघ पदाधिकारी तथा मलखंब खेल प्रेमी ने बधाई संग शुभकामनाए दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *