श्री श्याम मंदिर में अजा एकादशी उत्सव संपन्न
रांची, 19 अगस्त। अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को अजा एकादशी उत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव के वातावरण में संपन्न हुआ। प्रातः से ही बड़ी संख्या में भक्तजन अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते रहे।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया तथा जूही, बेला, रजनीगंधा, गुलाब और तुलसीदल की मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया।
रात्रि 9 बजे से पावन ज्योत प्रज्वलित कर मंडल सदस्यों ने संकीर्तन की शुरुआत की। “तुझको रिझाएंगे भजन तेरा सुनाएंगे”, “खूब सज्यो श्रृंगार खाटू वाले को”, “छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा सात जन्म तक”, और “हमें तो जी भी दिया श्याम बाबा ने दिया” जैसे भजनों की स्वर लहरियों पर भक्तगण झूमते रहे।
श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर प्रभु को मेवा, फल, खीर, चूरमा और केसरिया दूध का भोग अर्पित किया। मध्यरात्रि 12 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
उत्सव को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, माधव सारस्वत, गौरव परसरामपुरिया, प्रदीप अग्रवाल, अजय साबू, ज्ञान प्रकाश बागला और प्रियांश पोद्दार का विशेष योगदान रहा।
