एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कल करेगी बोकारो एयरपोर्ट की समीक्षा, 90 प्रतिशत कार्य पूरा

बोकारो

बोकारो : बीएसएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ आज बोकारो परिसदन में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया. हवाई अड्डे में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा बल की तैनाती पर चर्चा हुई, जिसपर विभाग से पत्राचार कर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा गया है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया- कल आएगा एक दल

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एक दल बोकारो आएगा, जो बोकारो एयरपोर्ट के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगा. बोकारो हवाई अड्डे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. 2018 में बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच एमओयू हुआ था. कार्य में तेजी है.

रनवे पूरी तरह तैयार है, कोई दिक्कत नहीं

एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बनाया गया रनवे पूरी तरह तैयार है. कोई दिक्कत नहीं है. बीएसएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है कि लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें, ताकि उड़ान जल्द संभव हो सके.शुरुआती दौर में डोमेस्टिक उड़ान में 70 सीट वाला विमान उपलब्ध रहेगा. बाद में इसे बड़ा किया जा सकेगा.

मंत्री ने उपायुक्त से कहा- हर माह करें समीक्षा

मंत्री ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से कहा कि प्रत्येक माह एक समीक्षा बैठक इस संदर्भ में अवश्य की जाय, जिससे प्रोग्रेस का पता चलता रहे. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य सरकार की ओर से किए जाने वाले कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्हें उम्मीद है कि 2023 में ही बोकारो से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा और लोगों को इसकी सुविधाएं मिलने लगेगी.

बैठक में डीसी कुलदीप चौधरी, जीडीसी कृति श्री, एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल के अधिकारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *