झारखंड में एयर एंबुलेंस सेवा बनी जीवन रक्षक, अब तक 94 मरीजों की मदद

यूटिलिटी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शुरू की गई एयर एंबुलेंस सेवा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. अब तक 94 मरीजों को झारखंड से एयरलिफ्ट कर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है. इनमें से 78 मरीज रांची से और 11 अन्य जिलों से थे.

आम और खास लोगों ने लिया सेवा का लाभ

एयर एंबुलेंस के जरिए त्वरित और सहजभाव से मरीजों को दूसरे राज्यों में इलाज का लाभ मिल रहा है. तभी तो बीते समय में आम लोगों के साथ-साथ गणमान्य लोगों को भी एयर एंबुलेंस की सेवा प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल झारखंड पुलिस बल के कई जवानों को भी ससमय उच्चतर चिकित्सीय सेवा के लिए एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कराकर उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर में शिफ्ट कराया जा चुका है.

हर वर्ग को एयरलिफ्ट का लाभ, मोबाइल से करें बुक

राज्य के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन नगर विमान विभाग की ओर से संचालित +918210594073 मोबाइल नंबर पर फोन कर एयर एंबुलेंस की सेवा संबंधी जानकारियां 24 घंटे किसी भी समय ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड के बाहर अन्य गंतव्य स्थानों पर मरीजों को ले जाने पर संबंधित व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर 55,000 प्रति उड़ान घंटे के दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है.

यह है निर्धारित रूट और दर

  • रांची–दिल्ली 3.3 लाख
  • रांची–मुंबई 4.4 लाख
  • रांची–चेन्नई 3.85 लाख
  • रांची–कोलकाता 1.10 लाख
  • रांची–हैदराबाद 3.02 लाख
  • रांची–वाराणसी 1.37 लाख
  • रांची–लखनऊ 2.20 लाख
  • रांची–तिरुपति 3.85 लाख

फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी–90 की सुविधा उपलब्ध

तत्काल नागर विमान प्रभाग़ की ओर से एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी–90 की सुविधा उपलब्ध है. इसके माध्यम से एक मरीज तथा दो परिजनों को एक साथ एयर एम्बुलेंस से अन्य राज्य में चिकित्सा के लिए ले जाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *