Ahinsa Run

मोराबादी में अहिंसा रन :  विश्व भर में जीतो के 65 चैप्टर्स ने आयोजित किया कार्यक्रम, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

खेल राँची

रांची : आज महावीर जयंती के उपलक्ष्य में पूरे विश्व में जीतो महिला शाखा द्वारा, जीतो मेन एवं जीतो यूथ के सहयोग से अहिंसा रन का आयोजन हुआ. यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल गोधा ने दी. अहिंसा रन आज विश्व भर में जीतो के 65 चैप्टर्स द्वारा एक ही समय पर आयोजित हुआ.

अलग- अलग रूट में अतिथियों ने किया फ्लैगऑफ

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस आयोजन का नाम दर्ज किया गया है. रांची स्थित मोराबादी मैदान में अलग- अलग रूट में 10 km, 5 km  एवं 3 km का आयोजन हुआ. अहिंसा रन के आयोजन के मुख्य अतिथि अजय नाथ शाहदेव, एमएलए नेहा तिर्की, इंटरनेशनल पावर लिफ्टर गोल्ड मेडलिस्ट इंद्रेजीत सिंह थे, जिन्होंने अलग- अलग रन के लिए फ्लैगऑफ किया.

अहिंसा रन के गोल्ड स्पॉन्सर रहे जीएम एवं माइक्रो लैब्स

अहिंसा रन के गोल्ड स्पॉन्सर जीएम एवम माइक्रो लैब्स थे.  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर पारस चैनल है. रांची में अहिंसा रन के टाइटल स्पॉन्सर हिलटॉप मोटर्स, सहयोगी स्पॉन्सर- यूनियन बैंक, प्रेमसंस मोटर, एसबीआई थे. इसके डिजिटल स्पॉन्सर श्रेय जैन, आर्किड, राउंड टेबल, कल्ट फिट, रेडियो सिटी, शुभम फोटोग्राफी, एनएबीएच, रिदम, मारवाड़ी युवा मंच थे.

इनका रहा सहयोग

जीतो की महिला शाखा की अध्यक्ष प्रियंका पाटनी, उपाध्यक्ष सरोज पंड्या, डायरेक्टर इन चार्ज पायल सेठी, जीतो मेन के अध्यक्ष गौतम जैन, उपाध्यक्ष अनंत जैन, यूथ के अध्यक्ष देवेश जैन, उपाध्यक्ष वैभव जैन तथा अनिमेष, श्रेय, संयम, सुमील, अमन, नितेश सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजन संपन्न हो रहा है. अहिंसा रन के मुख्य संयोजक कुणाल जैन एवं खुशबू जैन, स्पोर्ट्स संयोजक सोनम जैन हैं.

सहयोगी संगठनों का भी योगदान

अहिंसा रन को सहयोगी संगठनों का भी बहुत सहयोग रहा. जो क्रमश: आरजीसी, रांची क्लब, डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन, राउंड टेबल, यंग इंडिया, एफजेसीसीआई, लाइफ सेवर, टीम हेल्प, लेडीज सर्कल है. पुरस्कार वितरण एफजेसीसीआई के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं प्रेमसंस ग्रुप के निदेशक पुनीत पोद्दार के द्वारा किया गया. अहिंसा रन का उद्देश्य विश्व भर में शांति और अहिंसा तथा भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को फैलाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *