Chamber

कृषि मंत्री व सीएम के सचिव की चैंबर के साथ वार्ता, दिया भरोसा- नियमावली तैयार करने के पहले ली जाएगी राय

राँची

रांची : कृषि मंत्री बादल और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शनिवार को सचिव विनय कुमार चौबे के साथ फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल की झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक- 2022 को लेकर बैठक हुई.

कृषि मंत्री बोले- टैक्स अधिरोपन को लेकर पैदा की जा रही भ्रम की स्थिति

बैठक में बाजार शुल्क से संबंधित विधेयक में दो प्रतिशत टैक्स के अधिरोपण से संबंधित विषय पर चर्चा हुई. कृषि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि बाजार शुल्क में दो प्रतिशत टैक्स अधिरोपन को लेकर राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. दरअसल बाजार शुल्क में टैक्स अधिरोपण की अधिकतम सीमा दो प्रतिशत निर्धारित है. खाद्यान्नों और वस्तुओं की हिसाब से टैक्स का निर्धारण किया जाना है. ऐसे में सभी खाद्यान्नों का बाजार शुल्क अलग- अलग होगा.

हर खाद्यान्न का बाजार शुल्क अलग- अलग

कृषि मंत्री ने कहा कि हर खाद्यान्न पर दो प्रतिशत बाजार शुल्क लगाने की बात कह कर व्यवसायियों और मंडियों से संबंधित लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. जबकि, हर खाद्यान्न का बाजार शुल्क अलग- अलग निर्धारित होगा. वहीं, इस टैक्स की अधिकतम सीमा दो प्रतिशत होगी. सरकार जो नियमावली तैयार करेगी, उसमें इसका विशेष ख्याल रखा जाना है.

किसानों और मंडियों से जुड़े प्रतिनिधियों की ली जाएगी राय

कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि बाजार शुल्क से संबंधित नियमावली तैयार करने के पहले किसानों व्यवसायियों और मंडियों से जुड़े प्रतिनिधियों की राय लेगी. उसके बाद बाजार शुल्क से संबंधित नियमावली को लागू किया जाएगा.

मंडी टैक्स कलेक्शन की प्रणाली होगी सरल

सचिव श्री विनय कुमार चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बाजार शुल्क कलेक्शन की प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के माध्यम से सरल बनाया जाएगा. मंडी टैक्स कलेक्शन सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी होगा और कारोबारियों को इसे लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.

राइस मिल्स और इससे जुड़े कारोबारियों पर कोई कुप्रभाव नहीं

कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी शुल्क से राइस मिल्स और इससे जुड़े कारोबारियों पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा. सरकार राइस मिल्स को लगातार बढ़ावा दे रही है. पिछले वर्ष राज्य में 19 राइस मिल्स खुले, जिसे सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध कराया गया आने वाले दिनों में नए राइस मिल्क खोलने की दिशा में भी सरकार लगातार कार्य कर रही है.

सरकार का हर कदम जनता के हित में

कृषि मंत्री ने झारखंड चैंबर्स के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि ऐसे में इस संबंध में भी जो बातें सामने आ रही है, वह दिग्भ्रमित करने वाली है. सरकार हर कदम पर किसानों और कारोबारियों के हित में निर्णय ले रही है, ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *