ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि में कृषि विभाग की अहम भूमिका: वित्त मंत्री

यूटिलिटी

पलामू : राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में अयोजित जिला स्तरीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी 2025 का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया.

मौके पर मंत्री ने कहा कि पलामू जैसे जिले में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि में कृषि विभाग की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि हमारे जिले में जब कम बारिश होती है तो सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे बचने की आवश्यकता है. कम बारिश के बावजूद हम फसल उत्पादन को कैसे बढ़ा सके, इस योजना पर कार्य किये जाने चाहिये. उन्होंने वर्षा जल के संचयन करने पर बल दिया. किसानों के आय में वृद्धि को लेकर अधिकाधिक प्रयास किये जाने चाहिये.

मंत्री ने मत्स्य पदाधिकारी से जिले में मछली उत्पादन की जानकारी लेते हुए इसके उत्पादन में बढ़ोतरी लाने की दिशा में कार्य किये जाने की बात कही. मछली उत्पादन में इस तरह की वृद्धि होने चाहिए, जिससे कि पलामू से दूसरे जिले में मछली की आपूर्ति की जा सके. इसी क्रम में उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को दुधारू गाय के वितरण करते समय ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी लाने को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें पशुपालन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने सभी को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किये जाने की बात कही.

किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी में जिला मत्स्य विभाग, जिला पशुपालन, सहकारिता विभाग, गव्य विकास , भूमि संरक्षण, उद्योग, योजना, स्वास्थ्य, परियोजना निदेशक, आत्मा समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. इन सभी स्टॉलों का मंत्री ने जायजा लिया .

मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला पशुपालन, कृषि, गव्य विकास, उद्यान पदाधिकारी समेत सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या विभिन्न प्रखंडाें से आये किसान उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *