Home

झारखंड चैंबर और इंचैम हनोई के बीच व्यापारिक सहयोग के लिए समझौता, वियतनाम दौरे में हुआ ऐतिहासिक एमओयू

अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड के उद्यमियों को मिलेगा नया अवसर, व्यापार और सांस्कृतिक साझेदारी को मिलेगा बढ़ावा

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के विशेष प्रतिनिधिमंडल ने अपने अंतरराष्ट्रीय दौरे के तहत सोमवार को वियतनाम के हनोई में इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन वियतनाम (इंचैम हनोई) से मुलाकात की। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापारिक सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को मजबूती देना था।

इंचैम हनोई, वियतनाम में भारतीय व्यापारिक समुदाय का प्रमुख संगठन है, जो भारत और वियतनाम के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित करता है। यह संस्था भारतीय दूतावास के सहयोग से नेटवर्किंग इवेंट्स, व्यापारिक गतिविधियां और साझेदारी के कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इस विशेष अवसर पर FJCCI और इंचैम हनोई के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता दोनों संगठनों को व्यापारिक मेलों, निवेश सम्मेलनों, तकनीकी सहयोग, स्टार्टअप एक्सचेंज, और सांस्कृतिक साझेदारी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध करता है।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने समझौते को झारखंड के लिए वैश्विक व्यापार अवसरों का नया द्वार बताया और कहा कि इससे राज्य के लघु, मध्यम एवं स्टार्टअप उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में वियतनाम और झारखंड के व्यापारिक रिश्ते और भी प्रगाढ़ होंगे।

वार्ता में चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग और विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रंजीत गाड़ोदिया और सदस्य मनोज मिश्रा शामिल रहे।

इंचैम हनोई की ओर से चेयरमैन नवेंदु कुमार, वाइस चेयरमैन चैतन्य रेड्डी, और जनरल सेक्रेटरी प्रभज्योत शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर के मौके पर मौजूद रहकर इस सहयोग को भारत-वियतनाम संबंधों की नई शुरुआत बताया।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह समझौता झारखंड को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। सह सचिव नवजोत अलंग और विकास विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से इसे चैंबर की दूरदर्शिता और वैश्विक दृष्टिकोण का प्रतीक बताया।

यह जानकारी चैंबर के प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *